हरियाणा में ओमिक्रॉन ने पकड़ी रफ्तार, कोरोना के मामलों में भी भारी इजाफा, देखें रिपोर्ट

12/31/2021 7:08:11 PM

चंडीगढ़ /डेस्क (धरणी/शिवम्): कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन जहां पूरे देश में पांव पसार रहा है, वहीं हरियाणा में ओमिक्रॉन ने रफ्तार पकड़ ली है। इसके अलावा कोरोना वायरस के मामलों में भी भारी इजाफा देखने को मिला है। पूरे राज्य में आज ओमिक्रॉन के 26 मामले सामने आए। हरियाणा में अब ओमिक्रॉन के कुल 63 मामले हो चुके हैं, जिनमें से एक्टिव 23 हैं और 40 केस डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। 

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस के 428 मामले सामने आए हैं, जिनमें गुरुग्राम जिले से सबसे ज्यादा 280 मामले हैं। आज राज्य के तीन जिलों कैथल, पलवल व चरखी दादरी को छोड़कर हर जिले में कम से कम एक मामले जरूर सामने आए। वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की गिनती 56 रही। पूरे राज्य में अब भी कोरोना वायरस के 1417 एक्टिव केस हैं। आंकड़ों के मुताबिक, हरियाणा में अब तक 10064 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

देखें जिलेवार रिपोर्ट-

Content Writer

Shivam