ओमिक्रोन संक्रमित युवक पहुंचा गुरुग्राम, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम उसे जबरन दिल्ली ले गई

12/9/2021 8:31:43 AM

गुडग़ांव (ब्यूरो) : दिल्ली के बाद अब दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में भी ओमिक्रोन पहुंच गया। बताया जा रहा है कि विदेश से आए गुरुग्राम के युवक ने ओमिक्रोन संक्रमित पाया गया है। सोमवार को ही वह जर्मनी से दुबई होकर दिल्ली हवाई अड्डे पहुंचा। जानकारी के मुताबिक दिल्ली एयरपोर्ट पर उसकी जांच के बाद रिपोर्ट पाजिटिव आई। इसके बाद उसे दिल्ली के डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। 

बताया जा रहा है कि वहां से युवक सोमवार शाम को ही जबरन दिल्ली स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती हो गया और देर रात ही वहां से चुपचाप गुरुग्राम के एक नामी अस्पताल में भर्ती हुआ। विदेश से आने वालों की निगरानी कर रही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रलय की टीम को जब युवक के गुरुग्राम में होने की सूचना मिली तो दिल्ली पुलिस की टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम सोमवार देर रात गुरुग्राम आई और युवक को यहां के अस्पताल से जबरन दिल्ली लेकर गई। बताते हैं कि युवक को वहां एक अस्पताल में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने युवक को दिल्ली ले जाने की तो पुष्टि की, लेकिन यह भी कहा कि उसे कहां रखा गया इस बात की जानकारी नहीं है।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Manisha rana