हरियाणा के इस जिले में भी ओमिक्रॉन की एंट्री, सामने आए 3 मामले

1/5/2022 7:57:00 PM

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ओमिक्रोन की भी एंट्री हो गई है। आज अंबाला में ओमिक्रोन के 3 मामले सामने आए है। तीनों मरीज एक ही परिवार से है। अंबाला का एक शख्स 21 दिसंबर को आयरलैंड से वापिस इंडिया आया था तो उसका कोविड और ओमिक्रोन टेस्ट नेगेटिव आया था। उसके बाद 30 दिसम्बर को उसके परिवार के बाकी सदस्यों के सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए थे जिनमे आज ओमीक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है। इनमें आयरलैंड से आए शख्स का 70 वर्षीय पिता, 35 वर्षीय पत्नी और 10 महीने की बच्ची शामिल है।

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आज अंबाला में कोरोना के 124 नए मामले सामने आए है। वहीं ओमिक्रोन के तीन मामले पाए गए है जोकि एक ही परिवार के सदस्य है, तीनों मरीज होम आइसोलेशन में बिल्कुल ठीक है। सभी की कांटेक्ट ट्रेसिंग कर कोविड टेस्टिंग की जाएगी। अंबाला में अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 350 हो चुकी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Manisha rana