ओमिक्रॉन वेरिएंट में रेयर कॉम्बिनेशन वाले म्युटेशन हैं : डॉ. समीर

12/23/2021 2:06:43 PM

डेस्क (ब्यूरो) : भारत में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने दहशत फैला दी है। सरकार-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग जहां आए दिन ओमिक्रॉन को लेकर लोगों को जागरूक और सजग कर रहा है, वहीं स्टार इमेजिंग एंड पाथ लैब के निदेशक डॉक्टर समीर ने ओमिक्रॉन से जुड़ी कुछ अहम जानकारिया भी दी हैं। उन्होंने बताया है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट में इम्युनिटी एस्केप करने की एबिलिटी वाले काफी रेयर कॉम्बिनेशन वाले म्युटेशन हैं। ऐसे में इसके ज्यादा इन्फेक्टेड व ट्रांसमिसिबल होने के और रैनफेक्शन फैलाने के चान्सेस हो सकते हैं। वहीं भारत में अभी 10 से 12 करोड़ लोगों के सिंगल डोज़ वैक्सीनशन भी पैंडिंग है और काफी लोगों ने सैकेंड डोज भी नहीं ली है। जैसा कि वायरस बढ़ने की सम्भावना भी जताई गयी है| ऐसे में भारत की जनसंख्या को देखते हुए जहाँ पर मामले बढ़ रहे हैं वहां जीनोम अनुक्रमण फास्ट ट्रैक पर करके वायरस के ट्रांसमिशन को रोकना होगा। साथ ही रैनफेक्शन्स, ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन्स, डेथ रेट, अस्पताल में भर्ती रेट को बारीकी से ट्रैक और मॉनिटर करना होगा और सभी कोविड पॉजिटिव इंटरनेशनल ट्रैवलर्स का जीनोम अनुक्रमण जरूर करना होगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


 

Content Writer

Manisha rana