हथियार के बल पर बदमाशों ने गैस एजेंसी के कर्मचारी से लूटे 2.60 लाख, जांच में जुटी पुलिस

3/19/2020 11:20:57 AM

जाखल (हरिचंद) : बुधवार रात को मार्कीट कमेटी के समीप बाइक सवार बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर गैस एजैंसी के मुनीम से 2.60 लाख रुपए की नकदी लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ हेतु नाकाबंदी कर अभियान चलाया, लेकिन खबर लिखे जाने तक बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके। पुलिस ने मुनीम की शिकायत पर बदमाशों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। इस वारदात पश्चात पीड़ित मुनीम दहशत में है। 

सिर पर तान दी पिस्तौल 
जाखल निवासी सुरजीत सिंह उर्फ  गोगी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह शहर की इंडेन गैस एजैंसी में बतौर मुनीम कार्यरत है। बुधवार को गोदाम से दिनभर की बिक्री का 2.60 लाख रुपए कैश एकत्रित हुआ था, जिसे रोजाना की तरह वह बैग में डालकर रात करीब 9 बजे बाइक पर सवार होकर एजैंसी मालिक आशीष बंसल को देने के लिए अनाजमंडी स्थित उनके घर जा रहा था। जैसे ही वह मार्कीट कमेटी के पास पहुंचा तो पीछे से एक बाइक पर आ रहे 2 नकाबपोश बदमाशों ने उसके आगे बाइक लगाकर घेर लिया और उसके सिर पर पिस्तौल तान दी,जिससे वह डर गया तथा बदमाश उससे पैसों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।

Isha