जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले पर सीएम मनोहर ने कहा- दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा

11/8/2020 7:16:33 PM

पानीपत (अनिल/सचिन): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पानीपत पहुंचकर जिला के लघु सचिवालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पूरे प्रदेश में लगाए जा रहे योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि योग को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाएगा, योग के शिक्षक छठी से बारहवीं तक के छात्रों को योग सिखाएंगे। 

जहरीली शराब से हुई मौतों के बारे में उन्होंने कहा कि पानीपत, सोनीपत में दोषियों को पकड़ा जा रहा है। दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा पुलिस अपना काम कर रही है। अशोक तंवर द्वारा प्रदेश में नई पार्टी बनाने की घोषणा पर खट्टर ने कहा ये लोकतंत्र है इसमें कितने विकल्प आएंगे ये तो समय बताएगा। 

वहीं सीएम ने कहा कि कहा हर जिला मुख्यालय पर पार्टी के कार्यालय खोले जा रहे हैं, कुछ बन गए हैं, कुछ बनाए जा रहे हैं और कुछ के लिए प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पार्टी के काम को सुदृढ़ करने के लिए जिला कार्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसी कड़ी में आज पानीपत जिला के कार्यालय का शिलान्यास किया गया है।

Shivam