पराली जलाए जाने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- क्या इसके धुएं से कोरोना खत्म होगा?

10/6/2020 9:00:33 PM

चंडीगढ़ (धरणी): उत्तर भारत के राज्यों पंजाब, हरियाणा में धान की फसल की कटाई शुरू हो चुकी है, इसके साथ पराली जलाए जाने के मामले भी सामने आने लगे हैं। ऐसे में किसानों द्वारा पराली जाए जाने का मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। मामले पर सुनवाई करते हुए सीजेआई ने पूछा कि क्या इसके धुएं से कोरोना वायरस खत्म होगा?

सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी करते हुए मामले की अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को तय की है। वहीं वकील विकास सिंह ने कहा कि इस धुएं से बीमारी गंभीर रूप धारण करेगी। वकील श्याम दिवान ने कहा कि पराली जलाने वाले किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य का कुछ हिस्सा रोकने पर भी विचार हो सकता है। जिस पर किसान संगठन के लिए पेश वकील के अलावा एसजी तुषार मेहता ने भी न्यूनतम समर्थन मूल्य रोके जाने के सुझाव को गलत बताया। एसजी ने कहा कि यह किसान हित के खिलाफ होगा।

Shivam