हरियाणा की तर्ज पर अब 9 राज्यों में बनेंगे परिवार पहचान-पत्र, ये स्टेट कर चुके हैं घोषणा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 26, 2025 - 08:46 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा में शुरू हुई परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) योजना अब अन्य राज्यों के लिए भी मिसाल बन रही है। इसकी तर्ज पर देश के नौ राज्य अपने-अपने यहां परिवार पहचान पत्र लागू करने की तैयारी कर रहे हैं। जल्द ही हर परिवार को एक यूनिक फैमिली आईडी दी जाएगी, जिससे सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ सीधे परिवार स्तर पर पहुंच सकेगा।

जानकारी के अनुसार, राजस्थान ने इसे जनाधार, कर्नाटक ने कुटुंब, मध्य प्रदेश ने समग्र, जबकि उत्तराखंड ने उतराकुल नाम दिया है। उत्तराखंड सरकार नवंबर में इसका औपचारिक ऐलान करने वाली है। दरअसल, शुरुआत हरियाणा से हुई थी, जहां 2017-18 में ‘परिवार समृद्धि योजना’ लाई गई थी। बाद में इसे परिवार पहचान पत्र के रूप में परिवर्तित कर 2019-20 में लागू किया गया। इस योजना के प्रबंधन व निर्णयों के लिए अक्टूबर 2021 में परिवार पहचान पत्र प्राधिकरण का गठन किया गया।

अब तक 76 लाख 90 हजार फैमिली आईडी हो चुकी हैं जारी

नए आंकड़ों के अनुसार, जुलाई 2025 तक हरियाणा में करीब 76 लाख 90 हजार फैमिली आईडी जारी की जा चुकी हैं, जिनसे जुड़े सदस्यों की संख्या लगभग 2 करोड़ 94 लाख है। विशेषज्ञ मानते हैं कि इस तरह की यूनिक फैमिली आईडी व्यवस्था पारदर्शिता बढ़ाने के साथ-साथ कल्याणकारी योजनाओं को सही लाभार्थियों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static