रोडवेज कर्मचारियों का ऐलान,6 अक्टूबर को करेंगे परिवहन मंत्री का घेराव

10/5/2018 2:43:32 PM

हिसार(विनोद सैनी): हिसार के बस अड्डे पर हरियाणा रोडवेज की तालमेल कमेटी की बैठक राज्य अध्यक्ष दलबीर किरमारा की अध्यक्षता में हुई जिसमें कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ विरोध  प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियो ने सरकार के रवैये को लेकर कडे शब्दों में निंदा की और कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगे नही मानी तो आंदोलन किया जाएगा। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी यूनियन के राज्य अध्यक्ष दलबीर किरमारा ने कहा कि सरकार रोडवेज विभाग को तहस नहस करने जा रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने 5 सितंबर को कर्मचारियों पर एस्मा लगाकर कर्मचारियों को निलंबित किया है। इसका वह विरोध करते है और तालमेल कमेटी बनाकर आगे आंदोलन करेगे। उन्होंने कहा कि 16 -17 अक्तूबर को वो हडताल करेंगे और 6 अक्तूबर को मतलौडा में परिवहन मंत्री का घेराव किया जाएगा।

उन्होने कहा कि आज 14 हजार बसों की जरुरत है इसलिए कम से कम सरकार 5 हजार बसे नई बसें लाए जिससे हजारों कर्मचारियों को रोजगार मिलेगा। 

Rakhi Yadav