''आरक्षण के मुद्दे पर हुड्डा और चौटाला पार्टी अंदर से मिले''

1/22/2017 2:11:29 PM

कैथल (सुखविंद्र):लोकसभा सांसद एवं लोकतंत्र सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार सैनी ने कहा है कि बीते वर्ष हरियाणा में आंदोलन के नाम पर लूटपाट, आगजनी, हिंसा कर चुके एक कुछ लोग फिर से तरक्की और विकास की ओर अग्रसर हरियाणा का फिर से माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। सैनी के बयान में कहा कि प्रदेश की शांति भंग करने का प्रयास करने वाले लोगों के चेहरे बेनकाब हो चुके हैं। शासन-प्रशासन को इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। सैनी ने कहा कि वे किसी समुदाय के खिलाफ नहीं हैं बल्कि लठतंत्र के दम पर लोकतंत्र का गला घोंटने वाले उन लोगों के खिलाफ हैं। 

सैनी ने कहा कि यशपाल मलिक जैसे लोग युवाओं को बहकाकर यू.पी. से यहां आकर कुछ नेताओं के संरक्षण में पंगा-दंगा करवाना चाहते हैं। हुड्डा और चौटाला पार्टी मिले हुए हैं : सांसद ने स्पष्ट कहा कि बीते दिनों प्रदेश में जो कुछ हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था। सांसद ने आरोप लगाया कि घडिय़ाली आंसू बहाने वाले, सत्याग्रह करने वाले पूर्व सी.एम. हुड्डा का आगजनी में हाथ था। सैनी ने आरोप लगाया कि आरक्षण के मुद्दे पर हुड्डा और चौटाला पार्टी अंदर से मिले हैं। चौटाला आज एस.वाई.एल. पर भाजपा सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं, जबकि ये खड्डे उनके बाप-दादा के खोदे हुए हैं। हुड्डा और चौटाला की दुकानदारी बंद है, ये लोग मुद्दाविहीन हैं और सरकार को बदनाम करने के लिए ही बार-बार आंदोलन के रूप में षड्यंत्र रचते रहते हैं।