Mobile पर आए कोड को स्कैन करते ही खाते से निकले रुपए, दोस्त होने का हवाला देकर भेजा था code

4/9/2020 1:23:11 PM

पानीपत (संजीव) : गांव शौंदापुर निवासी एक युवक के खाते में पैसे भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए एक बदमाश द्वारा करीब 97 हजार रुपए की नकदी निकालने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। जिस पर थाना मॉडल टाऊन पुलिस ने केस दर्ज कर जांच तेज कर दी है। 

गांव शौंदापुर के दीपक कुमार ने बताया कि उसके चचेरे भाई विनोद के पास कैलाश नामक युवक का फोन आया जिसने किसी फौजी से 20 हजार रुपए लेने की बात कही। उसने कहा कि उसका कोई बैंक खाता नहीं है इसीलिए वह उसे अपना खाता नम्बर दे दे। वह पैसे उसमें ट्रांसफर करवा बाद में उससे ले लेगा। 

आरोपी ने बताया कि वह उसका 20 साल पुराना दोस्त है और दोनों एक ही क्लास में पढ़ते थे। विनोद के पास भी कोई बैंक खाता न होने चलते उसने दीपक से बात करने को कहा। बदमाश ने दीपक को सारी बात बताकर एक बार कोड उसके मोबाइल पर भेजकर उसे स्कैन करने को कहा। जैसे ही उसने बार कोड को स्कैन किया उसके खाते से 5 बार में 97 हजार रुपए निकल गए। उसके बाद से आरोपी से सम्पर्क नहीं हुआ। दीपक की शिकायत पर थाना मॉडल टाऊन पुलिस ने केस दर्ज करके बदमाश की तलाश तेज कर दी है। 

Edited By

Manisha rana