लखीमपुर में विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों के पहुंचने पर बोले- विज,  देश में शांति को भंग करना चाहते हैं ये

10/8/2021 2:41:12 PM

अंबाला(अमन):  हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आज विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा है । लखीमपुर में सभी विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों के पहुंचने पर विज ने कहा कि विपक्ष पार्टी देश में शांति को भंग करना चाहते हैं ।  राहुल गांधी द्वारा दिए बयान  कि सरकार की हर कोशिश के बाद भी कश्मीर में शान्ति बहाल नहीं कर पाई इस पर कटाक्ष करते हुए हरियाणा के विज ने कहा कि पिछले काफी समय से सारा देश देख रहा है कि राहुल गांधी ने रोज सुबह उठ कर देश के खिलाफ कोई ना कोई बयान जारी कर देते है । उन्होंने अपना कुछ सीक्रेट एजेंडा बना रखा है। 

धारा 370 खत्म करने पर कश्मीर में बहुत फर्क पड़ा है और जो आतंकवादी घटनाएं हो रही है उन पर भी पूरी निगरानी रखी जा रही है और उन पर कार्रवाई की जा रही है।  पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू द्वारा दिए बयान कि सियासत को लहू पीने की लत वर्ण मुल्क में सब ठीक है। इस पर विज ने नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर कटाक्ष करते हुए कि कहा कि देश में सब कुछ ठीक चल रहा है केवल सिद्धू के उल्टा चश्मा लगा हुआ है। 

Content Writer

Isha