श्रावण के पहले सोमवार को रेवाड़ी के मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़(Video)

7/30/2018 12:49:10 PM

रेवाड़ी(मोहिंद्र भारती): आज श्रावण मास का पहला सोमवार है। सुबह से ही भक्तों काशिव मंदिरों में तांता लगा हुआ है। कोई जल से भगवान शिव का अभिषेक कर रहा है तो कोई दूध से भगवान शिव को नहला रहा है। हर कोई अपनी मनोकामना को लेकर शिव दर्शन के लिए मंदिर में पहुंच रहा है। रेवाड़ी में मेन बाजार स्थित घंटेश्वर महादेव मंदिर है, जहां श्रावण मास में श्रद्धालुओं का भारी हुजूम देखने को मिलता है। वहीं सोमवार के दिन तो इतनी भारी भीड़ होती है कि सुबह सवेरे ही यहां दर्शनों के लिए लम्बी लम्बी कतारे तक लगानी पड़ती हैं। इस मंदिर के प्रति लोगो में भारी आस्था है। रेवाड़ी ही नहीं, यहां लोग दूर-दूर से यहां तक की हरियाणा के दूसरे हिस्सों से भी लोग दर्शनों के लिए पहुंचते हैं।

इसके साथ ही दूसरी तस्वीर प्राचीन संकट मोचन हनुमान मंदिर स्थित शिव मंदिर की है। इसके अलावा रेवाड़ी के भाड़ावास रोड पर स्थित बारा पत्थर शिव मंदिर के प्रति भी लोगो की आस्था कम नहीं है। प्रतिदिन यहां हजारो लोग दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। वहीं सोमवार और खासकर शिवरात्रि के दिन तो यहां नजारा ही कुछ और होता है। श्रद्धालुओं की माने तो श्रावण मास में भगवान शिव के दर्शनों से हर किसी की मनोकामना पूर्ण होती है और वे भी अपनी आस्था के वशीभूत ही भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए यहां आए हैं।

Rakhi Yadav