विधायकी की दौड़ में 21 उम्मीदवार, 6 ने नामांकन वापिस लिया, 7 के हुए रद्द (VIDEO)

1/14/2019 7:05:17 PM

जींद (विजेंद्र कुमार): 28 जनवरी को जींद में होने वाले उपचुनाव के लिए 34 लोगों द्वारा 42 नामांकन पत्र दाखिल करवाए थे। इनमें से सात नामांकन पत्रों में जांच के दौरान कमियां मिलने पर रद्द कर दिया गया था। जिसमें से हरिचंद मिढ्ढा की पत्नी का नाम भी शामिल था। वहीं बचे हुए 27 उम्मीदवारों में आज 6 उम्मीदवारों ने नामाकंन वापसी के आखिरी दिन अपना नाम वापिस ले लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार इनमें पूर्व मंत्री बृजमोहन सिंगला के बेटे अंशुल सिंगला, जेजेपी समर्थित अशोक गोयल, रूपाना गांव निवासी लीलू, तहसील सिवानी जिला भिवानी के राजेन्द्र सिंह, गांव बधाना जिला जींद निवासी कर्मवीर, जींद के ही पवन जैन सहित हरीश कुमार शामिल हैं।

हॉट सीट बनी जींद विधानसभा, भाजपा कांग्रेस और जजपा में होगा त्रिकोणीय रण

चुनाव आयोग हरियाणा की ओर से उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न जारी किए गए। यहां लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के प्रत्याशी विनोद आश्रि को चुनाव चिह्न ऑटो रिक्शा मिला है, वहीं जननायक जनता पार्टी के समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला को चुनाव निशान कप-प्लेट(चाय की प्याली) जारी किया गया है।

जींद उपचुनाव: पूर्व विधायक हरिचंद मिड्ढा की पत्नी सहित सात उम्मीदवारों का नामांकन रद्द

Deepak Paul