अपनी ही पार्टी के नेता पर मंत्री धनखड़ ने ली चुटकी, कही ये बात (VIDEO)

9/8/2018 6:02:11 PM

झज्जर(प्रवीण धनखड़): प्रदेश के कृषि व पशुपालन मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने अपनी ही पार्टी के सांसद धर्मबीर के एक बयान पर चुटकी ली है, जिसमें सांसद धर्मबीर ने एशियाड़ में गोल्ड मैडल विजेता रोहतक के खिलाड़ी अमित पंघाल के सम्मान समारोह में सांसद दीपेन्द्र हुड्डा की उपस्थिति में पिछली सरकार की नीति को बेहतर बताया था। जिसपर धनखड़ ने कहा है कि धर्मबीर जी को कई पार्टियों का तजुर्बा है यदि वह पहले हमारे ध्यान में ला देते तो अब तक कब का काम शुरू हो गया होता।

धनखड़ ने कहा कि एशियाड़ व ओलम्पिक में हरियाणा के पदक विजेताओं के गांव दीनबंधु ग्रामोदय योजना में शामिल कर लिए गए हैं। इन सभी के हित में पिछली सरकारों से कई गुणा बेहतर किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि पदक विजेताओं के गांव एक करोड़ से पांच करोड़ रूपए की राशि से चमकेंगे। भाजपा सांसद धर्मबीर के बयान का प्रफुल्लित मन से जवाब देते हुए धनखड़ ने कहा कि अगर कोई काम पूर्ववर्ती सरकार में अच्छा हुआ है तो वर्तमान सरकार उससे कई गुणा बेहतर करने के पक्ष में है।

कृषि मंत्री के अनुसार उनकी सरकार की बेहतर खेल नीति रही है, लेकिन उसमें भी यदि कुछ ज्यादा इजाफा हो सकता है तो उस पर काम किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि एशियाड व ओलम्पिक में हरियाणा के खिलाडिय़ों ने जिस प्रकार से एक के बाद एक पदक झटके है वह हरियाणा सरकार व खासकर भाजपा सरकार की खेल नीति का ही परिणाम है।

Shivam