श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाशोत्सव पर हरियाणा जी आया नूं कहने को तैयार

punjabkesari.in Sunday, Apr 24, 2022 - 09:53 AM (IST)

पानीपत(सचिन):  हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हिन्द की चादर सिखों के नौवें गुरु श्री तेग बहादुर जी के आज पानीपत में मनाए जा रहे 400वें प्रकाशोत्सव पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं । इस अवसर पर समागम में आने वाली संगत को हरियाणा जी आया नूं कहने को तैयार है ।

पानीपत के सैक्टर 13-17 में 25 एकड़ बनाया गया भव्य पांडाल पिछले तीन दिनों से पानीपत के लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है तो दूसरी ओर अपने सगे संबधियों को भी इस कार्यक्रम की जानकारी दे रहे हैं । इस बड़े आयोजन के लिए 60 एकड़ में पार्किंग बनाई गई है । आयोजन समिति के संयोजक व सांसद संजय भाटिया ने कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग देने के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल व अन्य अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है जो पिछले एक महीने से की जा रही तैयारियों में अपना भरपूर सहयोग दे रहे हैं ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static