अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: बच्चों का रिफ्रेशमेंट डकार गया विभाग (Video)

6/21/2018 10:45:29 AM

पलवल(गुरुदत्ता गर्ग): चौथा अंतराष्ट्रीय योग दिवस पूरे भारत में पूरे जोश के साथ मनाया गया। योग ने आज भारत को अलग पहचान दिलवाई अौर विश्व के 177 देशों ने योग को माना है। पलवल में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया, जिसमें रीफ्रेशमेंट को लेकर जिला आयुष विभाग ऒर शिक्षा विभाग के अधिकारियों में गहमागहमी का माहौल हो गया। क्योकि योग दिवस में भाग लेने अाए अाधे बच्चों को भी ठीक ढंग से रीफ्रेशमेंट नहीं मिल सकी। 

बताया जा रहा है कि अायुष विभाग ने इस कार्यक्रम के लिए 2100 बच्चों का  रिफ्रेश मेंट भेजा था, उसके बाद भी कार्यक्रम में अाए 500 बच्चों में भी पूर्ती नहीं हो सकी। जानकारी के अनुसार योग दिवस में भाग लेने अाए अाधे बच्चों को  रिफ्रेश मेंट मिली जब्कि अाधे बच्चे एक- दूसरे का मुंह ताकते रहे। ये कार्यक्रम सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें जिले के अधिकांश विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।  

Deepak Paul