विनेश फोगाट के मां बनने पर जुलाना में बजी थाली, पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर
punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 04:47 PM (IST)

जुलाना (विजेंद्र सिंह) : जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विनेश फोगाट को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। इस खुशी पर जुलाना में महिलाओं ने खुशी मनाते हुए हरियाणवी परंपरा के अनुसार ताली बजाकर पुत्र होने की बधाई दी। महिलाओं ने कहा कि हमारी बहू को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है तथा जुलाना की विधायक होने के साथ-साथ वह आज एक मां भी बन गई हैं। बेटा और बहू सुरक्षित रहें। उनकी लंबी उम्र हो इस अवसर पर महिलाओं ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)