कोरोना संक्रमण के चलते एक बार फिर सख्ती, राज्य स्तरीय पशु मेले पर लगी रोक

3/20/2021 7:39:58 PM

फतेहाबाद (रमेश भट्ट): फतेहाबाद के डीसी ने कोरोना के बढ़ते हुए मामलों के चलते हर रविवार को आयोजित होने वाले राज्य स्तर के पशु मेले के आयोजन पर रोक लगा दी है। इस पशु मेले में हरियाणा के अलग-अलग जिलों के अलावा उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान के पशु व्यापारी पशुओं का व्यापार करने के लिए आते हैं। फतेहाबाद के डीसी डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने आज पशु मेले पर अगले आदेश तक रोक लगाने के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना का संक्रमण एक बार फिर से बढऩे लगा है जिसके चलते पशु मेले पर रोक लगाने का फैसला आज सुबह लिया गया है। 

डीसी ने बताया कि फतेहाबाद में आयोजित होने वाले पशु मेले में दूसरे राज्यों से भी लोग आते हैं जो कि संक्रमण फैलने की दृष्टि से चिंताजनक है। पशु मेले में प्रत्येक पशु पर दो व्यक्ति कम से कम पहुंचते हैं इसलिए यह संख्या करीब 4 से 5 हजार तक हो जाती है। भीड़ बढऩे के कारण कोरोना का संक्रमण बढऩे का भी खतरा अधिक हो जाता है, इसलिए आगामी आदेशों तक पशु मेले के आयोजन पर रोक लगा दी गई है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

Shivam