एक बार फिर जेजेपी विधायक ने हरियाणा सरकार को चेताया- ''समाधान नहीं निकला तो...''

punjabkesari.in Tuesday, Dec 22, 2020 - 07:37 PM (IST)

जींद (अनिल): हरियाणा में भाजपा-जजपा के गठबंधन की सरकार को किसान आंदोलन के चलते अब उसके ही विधायक चेतावनी देने लगे हैं। किसानों के समर्थन में उतरने वाले जजपा विधायक अमरजीत ढांडा ने हरियाणा सरकार को एक बार फिर चेतावनी दी है कि अगर किसानों की समस्या का जल्द समाधान नहीं निकला तो वे अपना समर्थन वापस ले लेंगे।

जींद के जुलाना से जजपा विधायक अमरजीत ढांडा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार जबरदस्ती कोई भी कानून लागू नहीं कर सकती, जब किसान ही नाराज हैं तो कानून वापिस ले लेने चाहिए। उन्होंने कहा कि हम किसानों का पूरा समर्थन करते हैं, सरकार जल्द किसानों का समाधान नहीं निकालती तो समर्थन वापस ले लेंगे। उन्होंने कहा कि अगर एमएसपी पर आंच आती है तो जजपा अपना समर्थन वापस ले लेगी। 

वहीं नारनौंद से विधायक रामकुमार गौतम के बयानों पर कटाक्ष करते हुए कहा वे बुजुर्ग हैं बोलते रहते हैं, हम बुरा नहीं मानते और उनसे बातचीत भी होती रहती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static