एक बार फिर सरकार पर गरजे बिजली कर्मचारी, 30 अक्टूबर को सांकेतिक हड़ताल

9/18/2018 1:24:32 PM

रेवाड़ी(मोहिंद्र भारती): मांगे पूरी न होने के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने आज फिर एचएसईबी वर्कर यूनियन के बैनर तले गेट मीटिंग कर जोरदार रोष प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एचएसईबी वर्कर यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि सरकार ने जब 19 शब्द विजन प्राइवेट किए थे तो यूनियन की सरकार के साथ अनेक मांगों पर सहमति बनी थी। लेकिन सरकार ने आज तक उनमें से एक भी मांग को लागू नहीं किया। 

सरकार की इसी वादाखिलाफी और दमनकारी नीतियों के विरोध में आज सब डिवीजन स्तर पर यह रोष प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने अब भी समय रहते उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो पहले 25 सितंबर को यूनिट स्तर पर, उसके बाद 23 को सर्कल लेवल पर और 30 अक्टूबर को 1 दिन की सांकेतिक हड़ताल कर कर्मचारी सरकार को जगाने की कोशिश करेंगे। 

फिर भी सरकार की कुंभकर्णी नींद अगर नहीं टूटी तो उनकी यह सांकेतिक हड़ताल अनिश्चितकाल में भी बदल सकती है। साथ ही कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी दी कि या तो सरकार उनकी मांगों को पूरा करें अन्यथा आने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार को इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

Rakhi Yadav