गैस सिलेंडरों में डेढ़-दो किलो गैस कम मिली, ग्रामीणों की शिकायत पर विभाग ने की कार्रवाई

7/10/2020 7:56:05 PM

जींद ( अनिल कुमार): एक तरफ जहां कोरोना महामारी के चलते सरकार आमजन को राशन मुहैया कराने पर जोर दे रही है, तो दूसरी तरफ रसोई गैस सप्लायर एजेंसी उपभोक्ताओं को रसोई गैस सप्लाई कर रही हैं। लेकिन समस्या यह है कि आम जनता को सप्लाई होने वाले गैस सिलेण्डरों में डेढ़ से दो किलोग्राम गैस कम मिल रही है। सिलेंडरों में गैस कम मिलने का दावा जिले के गांव बिशनपुरा के ग्रामीण कर रहे हैं। यहां पारस गैस एजेंसी ग्रामीण उपभोक्ताओं को गांव में ही रसोई गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाती है। 

ऐसे में जब एजेंसी की सप्लाई बिशनपुरा में पहुंची तो उपभोक्ताओं को सिलेंडर से डेढ़ से दो किलो गैस कम मिली। ग्रामीणों ने इसकी सूचना जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को दी। सूचना मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच की और पाया कि ग्रामीणों का दावा सही है, सिलेंडरों में डेढ़ से दो किलो गैस कम मिली है। विभाग ने ग्रामीणों की शिकायत पर एजेंसी के 40 सिलेंडर की तुलाई की और उनमें गैस कम मिली। टीम ने सभी सिलेंडरों को जब्त किया और एजेंसी मालिक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

Shivam