हरियाणा में डेढ़ साल की बच्ची को उठाकर ले गए 2 पालतू कुत्ते, 8 जगह से नोचा

punjabkesari.in Saturday, Nov 25, 2023 - 11:05 AM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद जिले के गांव मुस्सेअहली में दो पालतू कुत्तों द्वारा एक डेढ़ साल की बच्ची महक को उठाकर उसे काटने का मामला सामने आया है। बच्ची के कंधे और सिर में आठ टांके आए हैं। बच्ची के स्वजन को सूचना मिली तो मौके पर पहुंचे और बच्ची को कुत्तों से बचाया। घायल बच्ची को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस ने अब घायल बच्ची के पिता की शिकायत पर गांव के ही पालतू कुत्तों के मालिक सुरेंद्र के खिलाफ धारा 289 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी दो बेटियां है। एक लड़की डेढ़ साल की है। 22 नवंबर को दोपहर 12 बजे उसकी बेटी गली में खेल रही थी। पास में और बच्चे भी थे। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले सुरेंद्र के दो पालतू कुत्ते आए और डेढ़ वर्षीय बच्ची महक को उठाकर ले गए। उसी समय वहां पर खेल रहे बच्चे नसीब ने चिल्लाना शुरू कर दिया। जब स्वजन आए तो वहां पर बच्ची महक नहीं थी। उन्होंने बताया कि उसके भाई ने सुरेंद्र के घर जाकर देखा तो दोनों कुत्ते लड़की महक को काट रहे थे। इन कुत्तों से किसी तरह बच्ची को बचाया और अस्पताल लेकर आए। बच्ची को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। आरोप है कि सुरेंद्र ने लापरवाही बरती और इन कुत्तों को खुले में ही छोड़ दिया है। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static