एमेजॉन कंपनी के कंटेनर से सामान गबन करने के मामले में ईनामी बदमाश काबू

7/14/2022 7:58:38 PM

गुड़गांव, (ब्यूरो): बिलासपुर थाना क्षेत्र में एमेजॉन कंपनी के कंटेनर से सामान गायब करने के आरोपी ईनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पालम विहार क्राइम ब्रांच ने श्रीनगर से काबू किया। पुलिस ने आरोपी से 4 महंगे मोबाईल फोन बरामद किए है। मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। जिनसे पुलिस ने 3 लाख 35 हजार रुपये भी बरामद किए।  

गुरुग्राम की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

पुलिस थाना बिलासपुर को शिकायत मिली थी कि एमेजॉन कंपनी के वेयरहाऊस का सामान लेकर ड्राइवर जाकिर बैंगलोर के लिए रवाना हुआ था। ड्राइवर ने फोन करके बतलाया कि वह पथरेडी गांव के पास खाना खाने के लिए एक होटल पर चला गया। जब वह वापिस आया तो कंटेनर की सील टूटी हुई थी और दूसरा ड्राइवर भी वहां से गायब था। उसने माल चेक किया तो 7 बॉक्स फटे हुई थे और उनसे माल चोरी मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुुरु कर दी। जिसके चलते गुड़गांव पुलिस ने पहले चालक जाकिर, इमरान व मोहम्मद मुस्तफा उर्फ भूरा को गिरफ्तार किया। जिनसे 3 लाख 35 हजार रुपये भी बरामद हुए। इसके बाद पालम विहार क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में संलिप्त रहे आरोपी वसीम को श्रीनगर से काबू कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर कंटेनर में भरे एमेजॉन कंपनी के सामान में से कुल 840 मोबाईल फोन चोरी किए थे। जिनमें से उन्होंने कुछ फोन बेच दिए थे। इन्होंने मथुरा, उत्तर-प्रदेश में भी एक लूट की वारदात को अंजाम दिया था। उत्तर-प्रदेश पुलिस द्वारा इसकी गिर तारी पर 15 हजार रुपयों का ईनाम भी रखा गया था।

Content Writer

Pawan Kumar Sethi