शादी में बाराती की जेब काटी, फिर कार चोरी कर हुआ फरार, आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 09:13 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-53 एरिया में एक शादी समारोह में बाराती की जेब से पर्स व चाबी चोरी करने के बाद चोर ने गाड़ी भी चोरी कर ली। इसका पता व्यक्ति को तब लगा जब वह अपने घर जाने के लिए समारोह से बाहर आया और गाड़ी की चाबी ढूंढने लगा। चाबी के साथ साथ गाड़ी भी गायब मिली। इस पर उसने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करते हुए मामले की जांच में चोर को गिरफ्तार कर लिया है। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराध शाखा सेक्टर-39 और सेक्टर-53 पुलिस स्टेशन की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 12 नवंबर को 37 वर्षीय संदीप निवासी हाथरस (उत्तर प्रदेश) को कटारिया चौक से काबू किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी संदीप ने खुलासा किया कि वह अपने एक साथी के साथ शादी में गया था। उन्हें कहीं जाने के लिए गाड़ी की आवश्यकता थी, इसलिए उन्होंने भीड़ का फायदा उठाया और पीड़ित की जेब से पर्स और कार की चाबी निकालकर उसकी कार चोरी कर ली।

 

पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से चोरी हुए पर्स से 1,200 रुपये बरामद किए हैं। पुलिस टीम द्वारा चोरी हुई कार को पहले ही बरामद कर लिया गया था। पुलिस ने आरोपी को बुधवार कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इस केस में अब तक कुल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

static