खेतों में लगे ट्यूबवेलों की केबल चुराने वाले काबू, आधा दर्जन से अधिक वारदातों को कबूला

9/13/2021 12:25:28 PM

फतेहाबाद (रमेश कुमार): खेतों में लगे ट्यूबवेलों से केबल चोरी मामले का पर्दाफाश हो गया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को काबू किया है। जबकि इसी मामले में एक नाबालिग को भी शामिल किया गया है। पकड़े गए युवकों ने पुलिस पूछताछ में केबल चोरी की 6 वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है। 

मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि पुलिस ने आरोपी हरदीप सिंह उर्फ धानू निवासी अहरवां को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक व चोरीशुदा 100 फुट केबल बरामद की। उन्होंने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान जब उसे पूछताछ की गई तो आरोपी ने केबल चुराने की 6 अन्य वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है। उसने बताया कि उन्होंने गांव अहरवां के खेतों में 3 जगह के अलावा अयाल्की, बरोटा व गांव भिरड़ाना से भी एक-एक ट्यूबवेल से केबल चोरी की है। वह ट्यूबवेल से केबल से तार निकाल कर कबाड़ी को बेच देते थे और उन रुपयों को दैनिक खाने-पीने में खर्च कर देते थे।  
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

vinod kumar