शादी के लिए युवती ने किया इंकार तो सिरफिरे प्रेमी ने मारी गोली

punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 07:50 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): शादी के लिए इंकार करने पर युवती को सिरफिरे आशिक द्वारा गोली मारने के मामले में गुड़गांव पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान जौनपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले कैलाश नाथ (50) के रूप में हुई है। आरोपी ने वारदात के लिए उपयोग किया गया हथियार मुख्य आरोपी विपिन को उपलब्ध कराया था। इस मामले में आरोपी विपिन को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, 23 अक्टूबर की सुबह करीब पौने 10 बजे डूंडाहेड़ा स्थित होली चौक के पास 25 वर्षीय युवती शिवांगी पर उसके परिचित विपिन ने गोली चला दी थी। गोली उसके बाएं कंधे में लगी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को सिविल अस्पताल सेक्टर-10 में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।

 

पुलिस जांच में सामने आया कि पीड़िता और आरोपी विपिन एक-दूसरे को करीब दो साल से जानते थे। दोनों एक ही क्षेत्र में काम करते थे। विपिन युवती से शादी करना चाहता था, लेकिन जब शिवांगी ने शादी से इनकार किया, तो उसने गुस्से में आकर वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस ने घटना के दिन ही आरोपी विपिन को होली चौक, डूंडाहेड़ा से गिरफ्तार कर लिया था।

 

आरोपी विपिन से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि उसे यह अवैध देशी कट्टा आरोपी कैलाश नाथ ने 13 हजार रुपये में बेचा था। इसके बाद पुलिस टीम ने 25 अक्टूबर को कैलाश नाथ को उसके गांव गोरा खुर्द (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी कैलाश ने स्वीकार किया कि उसने विपिन को हथियार मुहैया कराया था, जिसका इस्तेमाल युवती पर गोली चलाने में किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

static