साइबर ठगों को बैंक खाता उपलब्ध कराने वाला कर्मचारी गिरफ्तार

4/1/2024 8:05:36 PM

गुड़गांव,(ब्यूरो): साइबर ठगों को ठगी की रकम वसूलने के लिए बैंक खाते उपलब्ध कराने वाले एक बैंक कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान दिल्ली दिल्ली के रहने वाले अमित कुमार के रूप में हुई है। 

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

एसीपी प्रियांशु दिवान ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह RBL बैंक हौज खास ब्रांच (दिल्ली) में अकाउंट खोलने का काम करता है तथा यह फर्जी फार्म बनाकर उनके आधार पर बैंक खाता खुलवा लेता, फिर इसके द्वारा फर्जी तरीके से खुलवाए गए उस बैंक खाते को ये साइबर ठगों को बेच देता था। यह एक बैंक खाता उपलब्ध कराने के बदले साइबर ठगों से 15 से 20 हजार रुपए लेता था। यह अब तक ये 32 फर्जी बैंक खाते व 10 सिम कार्ड साइबर ठगों को उपलब्ध करवा चुका था। इसके द्वारा उपलब्ध कराए गए बैंक खातों का प्रयोग करके साइबर ठग ठगी की वारदात को अंजाम देने में प्रयोग करते थे। आरोपी ने गुड़गांव के रहने वाले एक व्यक्ति से इनवेस्टमेंट में अच्छी रिटर्न का झांसा देकर साढ़े 12 लाख रुपए ठगे थे। यह खाता भी इसी आरोपी द्वारा उपलब्ध कराया गया था। 

Content Editor

Pawan Kumar Sethi