सरकार से नाराज किसानों ने दिया एक दिवसीय सांकेतिक धरना

4/2/2019 12:58:39 PM

पानीपत(अनिल कुमार): किसान यूनियन पानीपत ने अपना लंबित मांगों को लेकर पानीपत के लघु सचिवालय के सामने सांकेतिक धरना कर प्रदर्शन किया। जिसमें किसानों ने कहा कि इकबालपुर उत्तराखंड शुगर मिल में किसानों की गन्ने की पेमेंट 2017 व 2018 की करीब 36 करोड रुपए से अधिक बकाया है। बताया जा रहा कि पानीपत सोनीपत रोहतक करनाल के किसान भी शामिल है और जिसमें सबसे अधिक बकाया पानीपत जिले के किसानों का है जिसका भुगतान जल्द करवाया जाए।



साथ ही किसानों ने मांग की है कि हरियाणा सरकार ने मार्च 2018 से ट्यूबवेल कनेक्शन चालू करवाने का आश्वासन दिया था। लेकिन उसमें कृषि विभाग से एनओसी लेने की शर्त लगा दी उस शर्त को वापस लिया जाए। फसल बीमा योजना में बदलाव किया जाए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट तुरंत लागू की जाए किसानों को कर्ज मुक्त किया जाए और दिल्ली की तर्ज पर गेहूं का समर्थन मूल्य 2611 रुपए प्रति क्विंटल दिया जाए। इन सभी मांगों को लेकर किसानों में भारी रोष है और उन्होंने कहा कि सरकार उनकी मांगे जल्द से जल्द पूरा करें अन्यथा किसान सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने को मजबूर हैं।

 

 

kamal