कासन जोहड़ में डूबा युवक, दमकल और SDRF कर रही तलाश
punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 07:49 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): रविवार दोपहर को एक व्यक्ति कासन स्थित जोहड़ में डूब गया। जोहड़ के बाहर पड़े कपड़े देखकर एक व्यक्ति ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मानेसर दमकल विभाग के दो गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच गई और तलाश शुरू कर दी, देर शाम तक युवक का कुछ पता नहीं लग पाया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दमकल अधिकारी ललित की मानें तो दोपहरी करीब 3 बजे सूचना मिली थी जिसके बाद तुरंत ही दो टीमों को मौके पर तलाश के लिए भेज दिया गया। जोहड़ के बाहर एक व्यक्ति के कपड़े मिले हैं जिससे उसकी उम्र का अंदाजा करीब 35 साल लगाया जा रहा है। तीन घंटे तक तलाश के बाद भी जब शव का कुछ पता नहीं लगा तो इसकी सूचना स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट फोर्स (SDRF) को दे दी जिसके बाद SDRF की टीम भी मौके पर पहुंच गई और तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि अंधेरा होने के कारण थोड़ी परेशानी हो रही है, लेकिन प्रयास किए जा रहे हैं कि जल्द से जल्द शव को ढूंढ लिया जाए।