युवक की पीट-पीटकर हत्या करने वाला गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 07:47 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): मामूली कहासुनी में युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे दूसरे आरोपी को भी गुड़गांव पुलिस ने काबू कर लिया है। आरोपी की पहचान बदायूं उत्तर प्रदेश के रहने वाले आकाश (21) के रूप में हुई। इस मामले में एक आरोपी टीटू को पुलिस वारदात के तुरंत बाद ही गिरफ्तार कर चुकी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, उद्योग विहार थाना पुलिस को 18 अक्तूबर नागरिक अस्पताल सेक्टर-10 से एक मृतक युवक के संबंध में सूचना मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो मृतक की पहचान 30 वर्षीय विकास निवासी खगड़िया (बिहार) के रूप में हुई। मृतक की चचेरी बहन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह उद्योग विहार फेज-चार में झुग्गी डालकर चाय की दुकान चलाती है।
शिकायत के अनुसार 17 अक्टूबर की रात करीब 11:30 बजे टीटू नामक व्यक्ति नशे की हालत में उसकी झुग्गी पर आया और उससे बदतमीजी करने लगा। झुग्गी पर मौजूद विकास ने उसे धक्का देकर भगा दिया। इस बात से नाराज होकर अगले दिन तड़के करीब ढाई बजे टीटू अपने साले आकाश और दो अन्य लोगों के साथ लौटा। चारों ने मिलकर विकास पर लाठी-डंडों और सरियों से हमला कर दिया। घायल अवस्था में विकास को नागरिक अस्पताल सेक्टर-10 में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। मुख्य आरोपी टीटू को 18 अक्टूबर को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। अब पुलिस ने फरार चल रहे उसके साले आकाश को 26 अक्टूबर को बदायूं (उत्तर प्रदेश) से काबू किया है। पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया है और बताया कि विकास और टीटू के बीच कहासुनी की रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी आकाश के खिलाफ बदायूं में शस्त्र अधिनियम के तहत पहले भी एक मामला दर्ज है। पुलिस ने बताया कि उसे 27 अक्टूबर को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक, अब तक इस हत्या के मामले में दोनों प्रमुख आरोपी टीटू और आकाश गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि अन्य दो संदिग्धों की पहचान के लिए प्रयास जारी हैं।