सिल्वर जीतने पर संजीव के घर लगा रिश्तेदारों का तांता, पिता ने कहा बेटे पर नाज है (VIDEO)

8/21/2018 6:10:53 PM

यमुनानगर(सुमित अोबरॉय): जकार्ता के एशियाई खेलों में यमुनानगर के संजीव राजपूत ने सिल्वर मेडल जितकर भारत का नाम रोशन किया। ये मंगलवार को शूटिंग में भारत का तीसरा मेडल है। इससे पहले सौरभ चौधरी ने गोल्ड मेडल और अभिषेक वर्मा ने कांस्य पदक अपने नाम किया है। संजीव राजपूत ने ये मेडल पुरुषों की 50 मीटर राइफल-3 पोजिशन में हासिल किया।

संजीव ने 452.7 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल कर रजत पर कब्जा जमाया। भारतीय निशानेबाज संजीव का यह एशियाई खेलों में इस स्पर्धा में जीता गया पहला पदक है। वहीं इस जीत के बाद परिवार में खुशी की लहर है और उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा है। 

संजीव के परिजन सुबह से ही टीवी चैनलों के आगे नज़रे गढ़ाए बैठे थे, जैसे ही संजीव ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया, परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. खुशी के मारे मां की आंखें भर आई, तो पिता का सीना फकर से चौड़ा हो गया. रिश्तेदार, पड़ोसी एवं दूर दराज के परिचितों का संजीव के घर बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ हैं.परिजनों का कहना है कि उन्हें अपने बेटे पर नाज है और वे चाहते है कि बेटा इसी तरह देश को मेडल दिलवाता रहे। 



 

Deepak Paul