गुड़गांव - घर से भारी मात्रा में मिला विस्फोटक, एक गिरफ्तार

6/22/2022 8:59:32 PM

गुड़गांव / पुन्हाना, (ब्यूरो): गुड़गांव से सटे नूहं इलाके के गांव चांदडाका पुन्हाना चौकी ने मुखबिर की सूचना पर एक मकान से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। भारी मात्रा में विस्फोटक घर पर रखे होने की सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए थे। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही विस्फोटक को कब्जे में लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

गुरुग्राम की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/Gurugram-Kesari-110477575032560 पर क्लिक करें।

 

जांच अधिकारी लेखराज ने बताया पुलिस की एक टीम गश्त पर थी, कि तभी उन्हें गुप्तचर से सूचना मिली गांव बडेड़ में बरकत पुत्र मुबीन ने अपने घर के पास प्लास्टिक के कट्टो में विस्फोटक पदार्थ रखा हुआ है। जिसे वो पहाड़ में पत्थरों को तोड़ने वालों को बेचता है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना को सही मानकर बताए स्थान पर दबिश दी तो आरोपी पुलिस को देखकर छुपने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने आरोपी को काबू कर मौके से 67 पैकेट विस्फोटक पदार्थ के बरामद किए। पुन्हाना पुलिस ने आरोपी बडेड़ निवासी बरकत के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है। पूछताछ की जा रही है कि वह यह विस्फोटक कहां से लाया था।  

Content Writer

Pawan Kumar Sethi