विदेशी महिला की मौत मामले में पुलिस ने टेम्पो ड्राइवर को हिरासत में लिया
punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 06:27 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): यूगांडा की महिला की मौत मामले में मानेसर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर एक टेम्पो ड्राइवर को हिरासत में लिया है। पुलिस का मानना है कि महिला की मौत टेम्पो की टक्कर से हुई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी। वहीं, मामले में पुलिस ने यूगांडा एंबेसी को इस घटना की सूचना दे दी है। हालांकि मामले में अभी तक मृतका का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
वहीं, मामले में यह भी सामने आया है कि मृतका को दो युवक दिल्ली से लेकर आए थे। उसके बाद महिला की संदिग्ध मौ हो गई और उसका शव अगले दिन सुबह मानेसर फ्लाईओवर के नीचे नग्न अवस्था में पड़ा मिला। उसके कपड़े शव से कुछ ही दूरी पर पड़े हुए थे। ऐसे में प्रारंभिक पूछताछ के दौरान दो युवकों को राउंडअप करके पूछताछ की गई थी, लेकिन उन्होंने महिला की हत्या से इंकार कर दिया। इस दौरान सामने आया था कि मृतक युवती नशे में थी। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि वह फ्लाईओवर से गिरी होगी अथवा किसी गाड़ी ने सड़क पार कर रही महिला को टक्कर मार दी होगी जिससे उसकी मौत हो गई, लेकिन उसके नग्न हालत में मिलने से मामला संदेह के घेरे में है।
वहीं, पुलिस की मानें तो महिला के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। जिनसे निकला खून जम चुका है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने जांच के बाद कुछ साक्ष्य एकत्र किए हैं जिनकी जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पुलिस की मानें तो मृतक कॉल गर्ल है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप ने बताया कि मृतका की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। यूगांडा एंबेसी को सूचना दे दी गई है। एंबेसी की तरफ से मृतका के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।