कलायत विधानसभा का एक ऐसा भी गांव जहां हैं केवल 3 मतदाता

4/28/2019 9:45:57 AM

कलायत(कुलदीप): कुरुक्षेत्र लोकसभा के कलायत विधानसभा क्षेत्र में एक ऐसा भी गांव है जहां केवल 3 मतदाता ही अपने मत का प्रयोग करेंगे। जी हां, हम बात कर रहे हैं लोगों की भीड़ भाड़ व प्रदूषण से दूर प्रकृति की हरी भरी गोद में बसे गांव खड़ालवा की। कलायत से दक्षिण पूर्व दिशा में मात्र 7 किलोमीटर की दूरी पर बसा है, एक बेचिराग गांव बीड़ खड़ालवा। राजस्व रिकार्ड में गांव खड़ालवा को एक गांव का दर्जा प्राप्त है। इस गांव के नाम पर अलग से बैंक है, पटवारी है, जमा दो तक का एक स्कूल है, एक गौशाला है तथा एक अति प्राचीन मंदिर है। इस समय इस गांव की आबादी कुल 4 है।

वे भी मंदिर में रहने वाले साधु ही हैं। इस समय मंदिर के मुख्य महंत गिरिजा गिरि, घनश्याम गिरि, लाल गिरि व शांति गिरि ही कुल आबादी में शामिल हैं। इन 4 संतों में से भी शांति गिरि रमते संत हैं जो अधिकांश समय प्रवास पर ही रहते हैं। मंदिर के मुख्य महंत गिरिजा गिरि मतदान में वोट करने से परहेज ही करते रहे हैं। उनका मानना है कि चुनाव में खड़े होने वाले सभी प्रत्याशी ही अपने हैं, किसी एक की बजाय वे मतदान न करके सभी को ही अपना आशीर्वाद देते रहे हैं। महंत गिरिजा गिरि ने कहा कि इस बार राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए तीनों ही संत मतदान करेंगे। 

kamal