एक तिहाई ग्रामीण क्षेत्र को शहरी तर्ज पर 24 घंटे उपलब्ध होगी बिजली

6/12/2018 9:05:58 AM

चंडीगढ़: हरियाणा में एक तिहाई ग्रामीण क्षेत्र को शहरी तर्ज पर 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है। प्रदेश के उत्तर और दक्षिण दोनों बिजली वितरण निगमों ने बिजली चोरी पर नकेल कसकर लाइन लोसिस को काफी हद तक कम किया है। जिसका परिणाम है कि दोनों निगमों ने एक साथ लाभ अर्जित किया है और प्रदेश में बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ किया है। 

यह जानकारी आज यहां बिजली वितरण निगमों के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक शत्रुजीत कपूर ने आयोजित सम्मान समारोह में दी। इस समारोह में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान बेहतर कार्य-प्रदर्शन करने वाले 42 अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
 
 

Rakhi Yadav