आईटीआई में जल्द शुरु होंगे ऑनलाइन दाखिले, छात्र अपने दस्तावेज रखे तैयार

8/8/2020 11:58:29 AM

फरीदाबाद (ब्यूरो) : शहर की आईटीआई में जल्द ही दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी। इसको लेकर कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि दाखिले लेने के लिए इच्छुक छात्र अपने सभी दस्तावेज तैयार रखे। दाखिले के समय कागजी प्रक्रिया में गड़बड़ी के कारण न सिर्फ दाखिला लेट होता है। इसलिए अगर छात्र पहले से भी अपने सभी दस्तावेज तैयार रखेंगे तो दाखिले के समय कोई परेशानी नहीं होगी।

एनआईटी-5 स्थित आईटीआई प्राचार्य गजेंद्र कुमार ने बताया कि इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। हालांकि काउंसलिंग के लिए छात्र आईटीआई भी आ सकते हैं। इसके लिए भी पूरी तैयारी की गई है। जगह-जगह सैनिटाइजर स्टैंड रखवाएं गए हैं। उन्होंने बताया कि दाखिले को लेकर अभी कोई तिथि की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन आदेश मेें कहा गया है कि इच्छुक छात्र अपने सभी दस्तावेज पूरी तरह से तैयार रखे। ताकि तारीख घोषित होने के बाद आनलाइन दाखिला प्रक्रिया समय पर पूरी हो सके। गजेंद्र कुमार के अनुसार छात्र अपने दस्तावेज को लेकर काफी लापरवाही करते हैं। पिछले कई सालों से यह स्थिति सामने आ रही है। दाखिला तारीख की घोषणा होते ही छात्रों को जानकारी दे दी जाएगी। 

Edited By

Manisha rana