अग्निवीर भर्ती के लिए इस तारीख से शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन, 21 मार्च के उपरांत बंद कर दी जाएगी प्रक्रिया

1/13/2024 3:44:12 PM

भिवानी: अग्निपथ योजना के तहत 2024-25 की भर्ती प्रक्रिया के लिए 8 फरवरी से 21 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। निदेशक सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी कर्नल आनंद साकले ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को प्रति आवेदक 250 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा। अग्निवीरों की भर्ती दो चरणों में की जाएगी। पहला चरण ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा व द्वितीय चरण भर्ती रैली का होगा। भर्ती में शामिल होने के इच्छुक युवा को अपना नाम वेबसाइट पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 21 मार्च के उपरांत बंद कर दी जाएगी।


कर्नल आनंद साकले ने बताया कि रेवाड़ी, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ जिले के जिस युवा का जन्म 1 अक्तूबर 2003 से 30 अप्रैल 2007 के बीच हुआ है और दसवीं या बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण किया है या परीक्षा में शामिल हुआ है, आवेदन कर सकता है, बशर्ते वह अन्य सभी शर्तें पूरी कर रहा हो।

Content Writer

Isha