मानेसर कन्या महाविद्यालय मेें ऑनलाइन आवेदन, पहले दिन बच्चों ने नहीं दिखाई रुची

6/7/2018 1:05:04 PM

मानेसर(राजेश): बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद से ही बच्चों ने उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए तैयारी तो शुरु की हुई है। लेकिन ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल खुलने के बाद बच्चों ने रुची काफी कम ही दिखाई है। आवेदन के पहले दिन नाम मात्र बच्चों ने कॉलेज में आने की बजाए बाहर से ही आवेदन किए हैं। फिलहाल विद्यार्थियों ने भी करियर काउंसलिंग लेने के साथ-साथ कामकाज की तैयारी शुरु की हुई है। वहीं हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी और सीबीएससी की तरफ से अभी तक स्कूलों में बच्चों की अंक तालिका भी नहीं भेजी है। सरकारी कॉलेजों में प्रवेश के लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।

 जानकारी देते हुए मानेसर कन्या महाविद्यालय के प्रिंसीपल सुरेश धनेरवाल ने बताया कि बच्चोंं के सहयोग के लिए कॉलेज में हैल्प डेस्क भी बनाए गए हैं ताकि बच्चों को आवेदन करने में पूरी जानकारी दी जा सके। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 जून तक चलेगी। जिला पार्षद सोनिया यादव, सरपंच सोमवीर ने बताया कि मानेसर कॉलेज की जानकारी के लिए जगह-जगह र्होडिंग भी लगाए गए हैं। बता दें फिलहाल कन्या महाविद्यालय मानेसर की क्लास मानेसर पॉलिटेकनिक परिसर में शुरु की जा रही है।
 

Deepak Paul