ऑनलाईन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पांच आरोपी गिरफ्तार

8/3/2021 10:48:57 AM

जींद (अनिल कुमार): जींद जिले में साइबर अपराधों को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक जींद वसीम अकरम ने एएसपी नीतिश अग्रवाल आईपीएस के नेतृत्व में साईबर अपराध शाखा तैयार की थी, जो जिले में होने वाले साईबर संबंधित अपराधों से निपटने के लिए कार्य कर रही है। इस टीम के इंचार्ज सोमवीर ढाका हैं। साइबर अपराध शाखा ने ऑनलाईन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

एएसपी सफीदों नीतिश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती 23 जून को थाना शहर जींद में प्रवेश वासी जवाहर नगर पटियाला चौक जींद की शिकायत पर एक मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसने अपनी शिकायत में बताया कि उससे किसी नामालूम व्यक्ति ने बातों में फंसा कर क्यूआर कोड भेज कर उसके खाता से 44998 रूपये निकाल लिए। इसके बाद मामला साइबर अपराध शाखा में आया जिस पर काम करते हुए टीम द्वारा पांच आरोपियों को काबू किया है। 

इसमें सबसे पहले दिनांक 28 जुलाई को मुन्ना वासी चिचाबरी जिला भरतपुर राजस्थान को गिरफ्तार करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया, जिस दौरान उससे गहनता से पूछताछ की गई। मामले की कड़ी आगे बढ़ती रही अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ते रहे। एक-एक करके अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करके टीम ने चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल ठगी किए हुए 2 लाख 8 हजार रूपये बरामद किए हैं। इसके अलावा 10 अकाउंट व एटीएम भी बरामद किए हैं, जिनके जरिए ये फ्रॉड करते थे। इनमें से कुछ प्राईवेट कम्पनी में काम करते थे, जिसमें काम करने वाले अनपढ़ लेबर के बैंकों में खाते खुलवाते थे और उन खातों को बेचते थे। 

उन्होंने बताया कि इस गिरोह का मुखिया अशोक वासी भिंडावास जिला झज्जर था, जो खातों को बेचने व खरीदने का काम करता था। अनेक लोगों से उसके सम्पर्क मिले हैं जिससे वह खातों को खरीदता व बेचता था। यह इंटरस्टेट गिरोह है, इस गिरोह के 5 सदस्य अशोक वासी भिंडावास जिला झज्जर, मुन्ना वासी चिचावरी जिला भरतपुर राजस्थान, विजय वासी हमरीपुर उतरप्रदेश, अमजद वासी जिला अलवर राजस्थान को गिरफतार किया है अभी और आरोपी भी इस कार्य में शामिल होने पाए जा सकते है जिस बारे आरोपियो से लगातार पूछताछ जारी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam