हरियाणा में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बावजूद भी जारी रहेंगी ऑनलाईन क्लासेज, नए आदेश जारी

7/1/2020 5:48:22 PM

पंचकूला (उमंग): हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से आज जारी हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश के आदेश के बाद एक आदेश और जारी किया गया है। जिसमें स्पष्ट किया गया है कि 26 जुलाई तक स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश तो रहेगा ही, लेकिन मुख्यमंत्री दूरवर्ती शिक्षा कार्यक्रम यानि ऑनलाईन क्लासेज वैसे ही जारी रहेंगी, जिस प्रकार से कोरोना काल में यह शुरू की गई थी।

देखें नए आदेश की प्रति-
 


पहले आदेश की प्रति-
 


गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण प्रदेश में स्कूल लगातार 3 महीने से बंद हैं, वहीं आज हरियाणा में 26 जुलाई तकस्कूलों मेंग्रीष्मकालीन अवकाश रखने की घोषणा की गई। जिसके बाद यह मान लिया गया कि कोरोना काल में बच्चों की ऑनलाइन माध्यम से दी जा रही शिक्षा के लिए भी अवकाश जारी किया गया है। इसी तथ्य को स्पष्ट करने के लिए शिक्षा निदेशालय ने नए आदेश जारी किए।

 

Shivam