बीटेक. में प्रवेश हेतु ऑनलाइन काउंसलिंग 25 से 28 जून के बीच
punjabkesari.in Saturday, Jun 23, 2018 - 12:26 PM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा सोसायटी (एच.एस.टी.ई.एस.) और तकनीकी शिक्षा विभाग राज्य तकनीकी विश्वविद्यालयों और राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों में सत्र 2018-19 के लिए बी.टैक.पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु पहली ऑनलाइन काउंसलिंग 25 से जून 28, 2018 के बीच आयोजित की जाएगी। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि दूसरी ऑनलाइन काउंसलिंग 10 से 13 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि बी.ई. या बी.टैक. 4 साल के पाठ्यक्रम के लिए नॉन-मेडिकल विषय में 12वीं कक्षा में न्यूनतम 45 प्रतिशत और जे.ई.ई. (मेन) 2018 में रैंक के आधार पर है।