हैड कांस्टेबल पद के लिए यहां हुआ Online मॉक टैस्ट

7/9/2017 11:48:40 AM

नारनौल : शनिवार को महकमा पुलिस में सिपाही से हैड कांस्टेबल पद के लिए यदुवंशी स्कूल पटीकरा में आनलाइन मॉक टैस्ट आयोजित किया गया जिसमें 83 कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इस संबंध में पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस महकमा में सिपाही से ऊपर पदोन्नति के लिए ऑनलाइन टैस्ट लिया जाता है। यह पदोन्नति की पहली सीढ़ी है। जिसको बी वन टैस्ट कहा जाता है ये टैस्ट हर वर्ष सभी जिलों में जिला अनुसार होता है। इस टैस्ट को लेने से पहले मॉक टैस्ट लिया जाता है, जिससे सिपाही को उसकी तैयारियों का जायजा कम्प्यूटर पर लिया जाता है, ताकि टैस्ट देने वाले को ये पता रहे की किस तरह टैस्ट होगा, ताकि फाइनल टैस्ट में किसी प्रकार की गलती की गुंजाइश ना हो। आज सुबह इसी मॉक टैस्ट के लिए जिला में 83 कर्मचारियों ने भाग लिया, जिसमें 59 पुरुष पुलिस व 24 महिला पुलिस कर्मचारियों शामिल थी। यह मॉक टैस्ट आनलाइन यदुवंशी शिक्षा निकेतन स्कूल की कम्प्यूटर लेब में पुलिस अधीक्षक अनिल धवन व डी.एस.पी. संजीव भलारा की देखरेख में करवाया गया।

सभी को पद की सीट अनुसार चयन किया जाएगा
इसके बाद यह फाइनल टैस्ट इसी महीने की 22 व 23 जुलाई को करवाया जाएगा, जिसमें लिखित टैस्ट के साथ साथ फिजिकल टैस्ट भी होगा। जो सिपाही इस टैस्ट में अवल नंबर लेगा उन सभी को पद की सीट अनुसार चयन किया जाएगा और फिर चयनित सिपाहियों को हवलदार पद के लिए मधुबन ट्रेनिग के लिए भेजा जाएगा जो प्रमोशन की पहली सीढ़ी होगी। इससे पहले 2016 में होने वाले सिपाहियों के प्रमोशन टैस्ट भी इसी वर्ष एक अप्रैल 17 को करवाया गया था, जिसमें 88 महिला-पुरुष कर्मचारियों ने टैस्ट में भाग लिया था। जिसमें से केवल 6 सिपाही व 9 महिला ही पास हुई थी। अब इन कर्मचारियों को इसी माह 17 जुलाई को ट्रेनिंग के लिए मधुबन भेजा जा रहा है जो मधुबन में इनको कानूनी सम्बन्धी पढ़ाई के साथ साथ कानून व्यवस्था ड्यूटी के बारे में ट्रेनिंग दी जाएगी और मधुबन में भी फाइनल टैस्ट होगा जो इनको पास करना अनिवार्य होगा।