आनलाइन एमपीटी किट डिलेवरी कराने वाला वाराणसी से काबू

4/23/2022 9:15:40 AM

अंबाला : अनचाहे गर्भपात के लिए बिना डाक्टर की पर्ची और परामर्श के मीसो एप पर मेडिकल टर्मिनेशन आफ प्रेगनेंसी किट एमपीटी किट की आनलाइन होम डिलवेरी कराने वाले रैकेट का महेशनगर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। महेशनगर पुलिस ने रजनीश कुमार धानीवाल की शिकायत पर एसएस इंटर प्राइजेज और मीसो एप के संचालक के खिलाफ ड्रग एंड कोसमैटिक एक्ट का मामला दर्ज किया था।

कार्रवाई करते हुए बुधवार की रात महेशनगर एसएचओ सुरेश कुमार के नेतृत्व में आरोपित को वारणासी से गिरफ्तार कर अंबाला कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए तीन दिन का रिमांड लिया।
रिमांड के पहले दिन आरोपित ने बताया कि वह एमपीटी किट को मीसो एप पर दूसरे कंपनी का प्रचार कराते थे और आर्डर आने पर दूसरी कंपनी की डिलेवरी भेजवा देता था। एसएचओ सुरेश कुमार ने बताया कि यह बड़ा गंभीर मामला है। क्योंकि एमपीटी किट को बिना महिला रोग विशेषज्ञ डाक्टर के देखे बिना किसी स्त्री को दिया जाना बड़े खतरे से कम नहीं है। इस मामले को ड्रग्स विभाग के शीर्ष स्तरीय अधिकारियों ने भी गंभीर बताया है।

Content Writer

Isha