जरूरी खबर- हरियाणा के सभी तैराकों का होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, तभी प्रतियोगिता में ले सकेंगे भाग

3/20/2022 3:48:03 PM

बहादुरगढ़(प्रवीण): हरियाणा के सभी तैराकी के खिलाड़ियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। यह रजिस्ट्रेशन साल में सिर्फ एक बार ही करवाना होगा और इस रजिस्ट्रेशन के बाद ही खिलाड़ी स्विमिंग की प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले सकेंगे। बहादुरगढ़ में हुई हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन की एजीएम में यह फैसला लिया गया है।

 हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन के महासचिव अनिल खत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के सभी स्विमिंग के खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करवाने के लिए सभी जिला स्तरीय एसोसिएशन को आदेश जारी किए गए हैं।

इतना ही नहीं डिस्टिक लेवल की सभी तैराकी एसोसिएशन की मान्यता को भी रिन्यू किया गया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के तैराकों को फ्री में तैराकी किट हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन की ओर से उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि एशियन एज स्विमिंग चैंपियनशिप की तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी है।

सीनियर नेशनल तैराकी प्रतियोगिता अगस्त में आयोजित की जाएगी। जूनियर सब जूनियर नेशनल स्विमिंग गेम्स जू -जुलाई में आयोजित होंगे। नेशनल और एशियन एज स्विमिंग चैंपियनशिप से पहले हरियाणा स्टेट तैराकी प्रतियोगिता करवाई जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Vivek Rai