केवल 4 किसान ही जेल में, अब तक 147 आए बाहर

3/15/2021 9:33:11 AM

सोनीपत (दीक्षित): जहां किसान आंदोलन लंबा होने के साथ ही सरकार से बातचीत का रास्ता नहीं खुल रहा है वहीं इस बीच किसानों को एक बड़ी राहत मिली है। दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान बवाल होने के बाद अभी तक 151 किसानों व युवाओं को पुलिस ने जेल भेजा था जिनमें से 147 बाहर आ चुके हैं। वे जेल से बाहर आकर धरनास्थलों पर भी दोबारा पहुंच रहे हैं और अब केवल 4 किसानों की जमानत करवानी बाकी है। इसके साथ ही किसान नेताओं ने साफ कर दिया है कि दिल्ली पुलिस किसी को पकडऩे जाती है तो उसका घेराव करके वापस भेज देना है।

संयुक्त किसान मोर्चा की लीगल कमेटी के संयोजक प्रेम सिंह भंगू का कहना है कि ट्रैक्टर परेड के बाद से किसानों को लगातार नोटिस भेजे जा रहे थे लेकिन पुलिस के नोटिस को उसके सामने ही कई किसानों ने रद्दी की टोकरी में फैंक दिया था। उसके बाद नोटिस भेजना काफी कम हुआ है और पुलिस को इस तरह ही जवाब दिया गया तो वह किसी का उत्पीडऩ नहीं कर सकेगी। उन्होंने कहा कि नोटिस से डरना नहीं है और किसी के सामने पेश नहीं होना है। किसान नेता राजिंद्र सिंह दीप सिंह वाला ने कहा कि सभी किसानों की इस सप्ताह के अंदर जमानत होने की उम्मीद है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha