OP चौटाला का बड़ा बयान, कहा- किसानों ने कहा तो दोबारा इस्तीफा देंगे अभय चौटाला

11/6/2021 4:41:13 PM

फतेहाबाद (रमेश कुमार ):  अभय चौटाला ने लोगों के कहने से पहले ही किसानों के हित में इस्तीफा दे दिया था, अब यदि फिर किसान कहेंगे तो अभय इस्तीफा दे देंगे। यह बात इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने आज फतेहाबाद की जाट धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि इनेलो पार्टी किसानों के संघर्ष में उनके साथ है। वे स्वयं और अभय चौटाला किसानों के बीच जाएंगे और यदि किसान चाहेंगे तो दोबारा इस्तीफा दे देंगे। 

उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव में इनेलो वर्कर्स ने जी तोड़ मेहनत की, जिसके बल पर चुनाव में जीत मिली और अब आगामी विधानसभा चुनाव में भी इसी प्रकार वर्कर्स मेहनत करेंगे। भाजपा द्वारा वोट प्रतिशत बढऩे के सवाल पर उन्होंने कहा कि इनेलो का वोट भी बढ़ा है। सरकार ने हर नाजायज हत्थकंडा इस उपचुनाव में अपनाया, खुलेआम पैसे चले, सरकारी तंत्र का खुला दुरुपयोग किया गया। गांवों में पुलिस छावनियां बना दी, इसके बावजूद लोगों ने सरकार के लोगों को गांवों में घुसने तक नहीं दिया।

उन्होंने कहा कि खाद ही नहीं आज रसोई गैस सहित सभी जनता के उपयोग की चीजें मिल नहीं रही, किसानों के फसलों के दाम कम मिल रहे हैं और फसलों से बनने वाले प्रोडक्ट के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनेलो वर्कर जनता से जुड़े रहेंगे और उनके दुख-सुख में शामिल होंगे। पूर्व वित्तमंत्री प्रो.संपत सिंह के इनेलो से बढ़ती नजदीकियों के सवाल को वे टालते नजर आए और कहा कि पुराने साथी वापस इनेलो में आ रहे हैं, जिसका जो मन करेगा, वो करेगा।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Isha