चुनाव लड़ने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

7/6/2021 5:15:33 PM

नई दिल्ली (कमल कांसल): हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो सुप्रीमों ने चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि किसने बोला कि मैं चुनाव नहीं लड़ सकता। यह निर्णय चुनाव आयोग को लेना है, उम्मीद है मुझ पर चुनाव लड़ने की कोई पाबंदी नहीं होगी। ओपी चौटाला ने कहा कि मैं चुनाव लड़ने की बजाय चुनाव लड़ाने में ज्यादा यकीन करता हूं। 



ओपी चौटाला आज राजघाट पहुंचे थे, जहां उन्होंने स्वर्गीय ताऊ देवी लाल की समाधि पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वर्गीय देवीलाल की नीतियों को आगे बढ़ाया जाए उसी के संदर्भ में आज मैंने हाजिरी लगाई। ओपी चौटाला ने कहा कि मैं राजनीति में निष्क्रिय नहीं हुआ था, मैं हमेशा राजनीति में सक्रिय रहा हूं। मेरे कदम कभी पीछे नहीं हटे हैं और न आगे हटेंगे। 



इसके साथ ओम प्रकाश चौटाला किसान आंदोलन के संदर्भ में जननायक जनता पार्टी के स्टैंड पर भी बोले। उन्होंने कहा कि कौन कहां खड़ा है यह तो वक्त बताएगा। लेकिन मौजूदा वक्त में सभी वर्ग इस सरकार के कुशासन से परेशान हैं और खिलाफ हैं। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

vinod kumar