उपचुनाव में हुई हार पर बोले OP चौटाला, बेशक हार गए,लेकिन लोगों का रूझान इनेलो की तरफ

11/16/2020 12:44:54 PM

झज्जर(प्रवीण धनखड़): बरोदा उप चुनाव की हार को लेकर पूर्व सीएम व इनेलो सुप्रीमो ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने  कहा है कि उनकी पार्टी इस उप चुनाव को बेशक हार गई,लेकिन इस उप चुनाव में लोगों को रूझान इनेलो की तरफ ही देखने को मिला है।  उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस चुनाव में सरकार ने धनबल व सरकारी तंत्र का इस्तेमाल करने के साथ-साथ जातिगत जहर घोलने को भी काम किया।

सरकार ने चुनाव को जाट व गैरजाट के दो हिस्सों में बांट दिया। उपचुनाव के दौरान मलिक गौत्र के लोगों ने भी बैठक की थी। लेकिन उनका मत भी पार्टी को पूरी तरह से नहीं मिल पाया। मौजूदा गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए चौटाला ने कहा कि यह बेमेल गठजोड़ है,जबकि सभी को पता है कि जो समान विचारधारा वाले लोग होते है वहीं  लंबी रेस के घोड़े होते है। लेकिन वर्तमान में सरकार की बागडौर लुटेरों के हाथ में है। 16 नवम्बर को पार्टी ने प्रदेश संगठन की बैठक बुला रखी है। उसमें आगे की रणनीति पर विचार होगा।

 

Isha