चंडीगढ़ के अस्पतालों की OPD समय में बदलाव, घर से निकलने से पहले फटाफट चेक करें नई टाइमिंग
punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 03:28 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ के अस्पतालों में इलाज कराने जा रहे मरीजों के लिए एक अहम सूचना सामने आई है। सेक्टर-32 स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH-32) और सेक्टर-48 स्थित साउथ कैंपस में ओपीडी (OPD) के समय में बदलाव किया गया है।
यह रहेंगी नई ओपीडी की टाइमिंग
मिली जानकारी के अनुसार, अब दोनों अस्पतालों में ओपीडी का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। यह नया शेड्यूल 24 जुलाई (गुरुवार) से प्रभावी होगा।
ओपीडी पंजीकरण का समय: सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक
मरीजों को देखने का समय: सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक
ब्लड सैंपल कलेक्शन की नई व्यवस्था
सोमवार से शुक्रवार: सुबह 8:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक
शनिवार: सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
आपातकालीन सेवाएं पहले की तरह रहेंगी 24 घंटे उपलब्ध
अस्पताल प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि आपातकालीन (Emergency) सेवाएं 24 घंटे पहले की तरह चालू रहेंगी।
मरीजों को सलाह
मरीजों को सलाह दी गई है कि वे नए समय के अनुसार ही अस्पताल पहुंचें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके और समय पर उचित इलाज मिल सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)